खिली धूप तो लौटी मुस्कान, खेल मैदानों में दिखी रौनक

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बुधवार की सुबह सूर्योदय तीखी किरणों के साथ हुआ। आसमान में मामूली बादल दिखे। पछुआ हवाओं के चलते कुछ गलन जरूर रही लेकिन चटख धूप खिलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सोमवार की बारिश के चलते सड़कों और गलियों में जो कीचड़ हो गया था वह तेज धूप से सूख गईं।


 मछलीशहर-जंघई मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के चलते जहां- जहां खुदाई करके पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है वहां-वहां ठेकेदार ने पर्याप्त मात्रा में गिट्टी डलवा दिया है जिस कारण राहगीरों को बहुत राहत मिली है। सोमवार को बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। मंगलवार को स्कूल खुले जरूर लेकिन स्कूलों के खेल मैदान गीले होने के कारण बच्चों की उछल कूद कम रही लेकिन बुधवार को स्कूल के खेल मैदानों और गांवों के खेल मैदानों के सूखा होने जाने के कारण बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।खिली धूप में बच्चे खूब उछल कूद किये।यह मछलीशहर विकास खंड के रामगढ़ स्थित आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल का दृश्य है जहां बच्चे खेल-कूद में मशगूल हैं। बारिश का लाभ किसानों को भी हुआ है । कुछ किसान बारिश के बाद गेहूं के खेतों में उर्वरकों का छिड़काव भी कर रहे हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के गांव नडार के किसान उमाशंकर सरोज का कहना है कि जिन किसानों ने पन्द्रह से बीस दिन पहले अपने खेतों में गेहूं  की सिंचाई की थी उन्हें एक सिंचाई का लाभ हुआ है। अब अगले दस से पंद्रह दिनों तक गेहूं की सिंचाई करने की जरूरत नहीं है।उन्होंने बुधवार को मौके का लाभ उठाकर गेहूं के खेत में यूरिया का छिड़काव कर दिया।


Related

जौनपुर 4288797241552214367

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item