रोज़ा इफ्तार में जुटे सभी मजहबों के लोग , मुल्क में अमन की हुई दुआ

 

जौनपुर । गुरुवार को जामिया इमाम जाफ़र सादिक अलैहिस्सलाम में रोज़ेदारो के लिए मजलिस-ए-अज़ा और इफ्तार का आयोजन किया गया । रोज़ा इफ्तार में बड़ी संख्या में सभी मजहबों मिल्लत के लोगो ने एक साथ इफ्तार कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश कर मुल्क में अमन सलामती की दुआ किया । मजलिस की शुरुआत पवित्र कुरान के तिलावत से हुई जिसे जनाब मजहर खान साहब ने अन्जाम दिया । इसके बाद मौलाना सैयद सैफ आब्दी ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान का पवित्र महीना अल्लाह का एक खास महीना है । इस महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए रहमत के सारे दरवाजे खोले रखता है और इस मुबारक महीने में अपने बंदों के सारे गुनाहों को माफ करने का वादा भी करता है । इसलिए सभी को इस पाक महीने में खूब इबादत करनी चाहिए और मगफिरत की दुआ करते रहना चाहिए।  धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि दुनिया की मुहब्बत इंसान को दीन से गाफिल और आखिरत की याद उसे ईमानदार बना देती है । जब कोई व्यक्ति सिर्फ दुनियावी लज़ज़त को हासिल करने की कोशिश करता है तो वह अल्लाह की कई नेमतों से वंचित रह जाता है। 

मजलिस के बाद मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने नमाज़ अदा कराई जिसके बाद रोजेदारों ने सामूहिक इफ्तार किया । इस मौके पर मौलाना हसन मेंहदी , मौलाना अंबर अब्बास खान , फरमान गाजीपुरी , बसपा नेता सलीम खान , आरिफ़ हबीब , फाजिल सिद्दीकी , अजवद कासमी, हसनैन कमर दीपू, निहाल हैदर , हसन मेंहदी , आरिफ़ हुसैनी आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । 

Related

डाक्टर 1561707880162816456

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item