सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं संस्कृति संस्थान ने डा. सुभाष को किया सम्मानित

 

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं संस्कृति संस्था ने शनिवार को एक समारोह करके नगर के बीआरपी इण्टर कालेज से अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य सुबाष चंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष प्रो. रमेशमणि त्रिपाठी, डॉ सुभाष चंद्र सिंह, डा. जय प्रकाश सिंह, प्रमोद प्रजापति ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह भदेसर हुसेनाबाद में प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति के आवास पर हुआ जहां प्रमोद प्रजापति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, बुकें भेंट करते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुये कुटीर चक्के पीजी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. रमेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि सुभाष चंद्र जी का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि गुलालपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता अधिकारी एडवोकेट डा. दिलीप सिंह, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ सुबाष चंद्र जी का पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है। वह बहुत ही सहज सरल और सौम्य व्यक्ति है। समाजसेवा व शिक्षा की क्षेत्र में भी आपका कार्य उल्लेखनीय है।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के उपाध्यक्ष डा. सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि आप सबके द्वारा जो अपार प्यार से स्नेह आशीर्वाद सम्मान मिला है, मैं इसका आजीवन आभारी रहूंगा। इस अवसर पर कमला जीवन शर्मा, कैलाश नाथ प्रजापति, प्रो. सोमारू राम प्रजापति, प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज, इं. हरिकेश यादव, मनीष प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में आयोजक संजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 2873641708888842853

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item