जन्नतुलबकी की याद में निकला अलम का जुलूस

रसूले खुदा की बेटी के रौज़े के पुनर्निमाण की उठी मांग

जौनपुर। नगर के हमाम दरवाजा स्थित नासिरिया अरबी कॉलेज में बुधवार को जन्नतुलबकी की याद में मजलिस के बाद अलम का जुलूस निकाला गया जो अपने कदीम रास्ते से होता हुआ इमामबाड़ा कल्लू मरहूम पहंुचा जहां मौलाना सैयद आबिद रज़ा ने तकरीर कर सऊदी हुकूमत द्वारा जन्नतुलबकी के रौजे को ढहाये जाने की निंदा किया।

 इससे पूर्व नासिरिया अरबी कॉलेज में मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना महफूजुल हसन खां ने कहा कि सऊदी अरब हुकूमत द्वारा रसूले खुदा हजरत मोहम्मद स.अ.व. की इकलौती बेटी जनाबे फातमा जहरा व सहाबियों के रौजे व मजारों को सौ साल पहले तोड़कर सभी के जज्बातों व दिलों से खेलने का काम किया था इसी के विरोध में हर साल आज ही के दिन हम लोग पूरी दुनिया में इसका एहतेजाजी जुलूस निकालकर भारत सरकार से ये मांग करते हैं कि वोह सऊदी हुकूमत से वार्ता कर पुन: रसूले खुदा की बेटी फातमा जहरा स.अ. के रौजे को बनवाने का काम करे। इस मौके पर अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को भी याद कर उन्हें पुरसा दिया गया। अंत में शबीहे अलम क ो जनाबे सकीना के ताबूत से मिलाया गया जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गर्इं। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 1707198665301648681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item