हरफनमौला शैलेन्द्र पाल के प्रदर्शन से केराकत बी टीम सेमीफाइनल में पहुॅची

जौनपुर । क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद जौनपुर में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान होना है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप-2024 के आयोजन के दूसरे चक्र का तीसरा मुकाबला तहसील केराकत बी व मड़ियाहॅू बी के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहॅू बी की टीम ने 18.4 ओवर में 101 रन बनाकर आल-आउट हो गयी। केराकत बी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 14.1 ओवर में मात्र 04 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर विजयी हुई। 

  केराकत बी के शैलेन्द्र पाल ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अपना सराहनीय योगदान किया इन्होंने 27 बाल पर 26 रन बनायें और अंत तक नाट-आउट रहे जिसमें 03 चौका भी शामिल था इसी तरह अपनी धारदार गेंदबाजी से शैलेन्द्र ने 04 ओवर में 21 रन देकर 03 विकेट लिये और मैन आफ द मैच के खिताब पर कब्जा किया। केराकत बी के बल्लेबाज रंजीव कुमार सिंह ने 31 बाल पर 34 रन बनायें जिसमें 04 चौका व 02 छक्के सम्मिलित रहे। केराकत बी के नवनीत यादव ने भी अच्छी बालिंग करते हुए 04 ओवर 20 रन देकर 03 विकेट लिये। मड़ियाहॅू बी की ओर से आसिफ सिद्धीकी ने 21 बाल पर 28 रन बनाया जिसमें 5 चौके शामिल थे। शुभम ने 36 बाल पर 27 रन बनाया जिसमें 03 चौका भी था। मड़ियाहॅू बी की ओर से योगेन्द्र विश्वकर्मा ने 04 ओवर में 30 रन देकर 02 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शैलेन्द्र पाल को जिला व्यायाम शिक्षक ने पुरस्कृत किया।

Related

डाक्टर 7434586088923543144

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item