लोजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 15वां स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/11/15_29.html?m=0
जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के कन्हईपुर स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को पार्टी का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया जहां ‘दलित चेतना विषयक’ संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद गिरि ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचायें। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज ने बताया कि गांधी के नाम पर राजनीति करने वालों का अन्त हो चुका है। अब दलितों की राजनीति का समय आ गया है। अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पार्टी की स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इस्लाम खान, कमलेश अग्रहरि, महमूद खान, राम स्वारथ मौर्य, संतोष यादव, प्रदीप यादव, डा. राम विलास, मो. अंसार, सुरेश सरोज, कल्लू सरोज, रामलाल, डा. मायाशंकर, सूर्य प्रकाश पटेल, प्रमोद सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
