फोटोयुक्त राशन कार्ड लिये मुखिया के साथ आने पर ही वोट दे सकेंगे सदस्यः डीएम
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_635.html?m=0
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानु चन्द्र गोस्वामी ने आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह के साथ कलेक्टेªट सभागार में सेक्टर मजिस्टेªटों के साथ द्वितीय चरण के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं प्रथम चरण के चुनाव के दिन आयी विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये व्यवहारिक जानकारी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान के लिये परिवार का मुखिया ही मतदान के लिये फोटोयुक्त राशन कार्ड लेकर परिवार के साथ आयेगा। मुखिया के बिना परिवार के अन्य सदस्य मतदान नहीं कर सकते हैं। एजेन्ट मतदान केन्द्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील किया कि बूथ पर मोबाइल लेकर न जायं। मतदान केन्द्र पर कोई भी बोतल का पानी नहीं ले जा सकता है। बस्ता 2 सौ मीटर की दूरी पर ही लगाया जायेगा। सेक्टर मजिस्टेªट बूथों के भ्रमण के दौरान एजेन्टों के मोबाइल चेक करा लें तथा वाहनों की भी चेकिंग करते रहें। आयोग द्वारा प्रत्याशियों को वाहन सुविधा नहीं प्रदान किया गया है। बूथों पर भ्रमण के दौरान तैनात पुलिस बल के नाम व मोबाइल नम्बर नोट कर लें। बूथों पर रूककर चुनाव का जायजा लें तथा आवश्यकता पड़ने पर समय से कलस्टर मोबाइल का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि हम सबका दायित्व है कि बूथ के अन्दर एवं बाहर सकुशल चुनाव हो। सेक्टर मजिस्टेªटों द्वारा अपनी समस्याएं बतायी गयीं जिसका निदान मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं अपर जिला मजिस्टेªट रजनीश चन्द्र द्वारा किया गया। इस दौरान आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने पुलिस बल के बारे में व्यवहारिक जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसिंह, डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल, चुनाव प्रभारी राम नरायन यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्रदेव यादव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
