पिछड़े वर्ग की 17 जातियों को अनूसूचित जाति का दर्जा देने की मांग
https://www.shirazehind.com/2015/11/17_26.html?m=0
जौनपुर। अति पिछड़े वर्ग के 17 जातियों को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने गुरूवार को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि बिन्द, निषाद, केवट, प्रजापति, नाई, लोहार, गोंड, तुरहा, चैहान, कुम्हार, कहार, गोडि़या, मांझी, माली सहित अन्य अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय। अनुसूचित जाति का कोटा 22 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाय। पूर्वांचल के विकास हेतु अलग राज्य का गठन किया जाय। सूखाग्रस्त किसानों का मुआवजा सीधे उनके बैंक खाते में जमा किया जाय। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से प्रदेश में अराजकता बढ़ गयी है, इसलिये यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय। इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिन्द, राम प्रसाद निषाद, राम सचन साहनी, लालजी बिन्द, राम प्रताप बिन्द, शिवधनी सरोज, अमरावती बिन्द, राम मिलन बिन्द आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

