शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये कार्यक्रम आयोजित

   जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन द्वारा नखास स्थित गोपी घाट पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आये तमाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इसके पहले घाट पर स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल व सम्पादक रामजी जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथि ला. पवन जायसवाल, विजय मौर्य, दिनेश जायसवाल, संजीव जायसवाल सहित अन्य का स्वागत किया गया। इसी क्रम में मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह देने के साथ ही समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लायंस क्लब पवन के पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये 11 हजार रूपये का सहयोग दिया जहां उपस्थित अन्य लोगों ने सहयोग के लिये संकल्प लिया। इसी क्रम में जिला तलवारबाज संघ के सचिव लालजी निषाद के नेतृत्व में खिलाडि़यों ने तमाम हैरतअंगेज करतब दिखाया जो चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं संचालन राघवेन्द्र जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक सूरज निषाद ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. कमलेश, सुरेन्द्र जायसवाल, सूरज पण्डा, ओपी जायसवाल, बलराम निषाद, धीरज निषाद, सन्नी जायसवाल, राजू चैधरी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 2846720243129159580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item