40 वर्षों तक ग्रामसभा का नेतृत्व करने वाले परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब

   जौनपुर। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 नवम्बर दिन शनिवार को जनपद के 5 ब्लाकों में होगा जिसके लिये प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। वहीं दूसरी ओर उपरोक्त ब्लाकों के दर्जन भर से अधिक गांवों के ऐसे लोग हैं जो इस बार मतदान करने से वंचित रह जायेंगे, क्योंकि विपक्षियों द्वारा मतदाता सूची से उनका नाम कटवा दिया गया है। हद तो तब नजर आने लगी कि जब पिछले 40 वर्षों से ग्रामसभा का नेतृत्व करने वाले सहित उनके पूरे परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची से कटवा दिया गया। ऐसा ही एक मामला जनपद के बक्शा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिंजरा का है जहां के राम निहोर नामक व्यक्ति 20 वर्ष तक उप प्रधान और 20 वर्ष तक ग्राम प्रधान थे। मतदाता सूची के अनुसार इनका सहित इनके परिवार के 10 सदस्यों का नाम कटवा दिया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर इसी मतदाता सूची में कई ऐसे लोगों का नाम अंकित है जो पिछले कई वर्षों से गांव ही नहीं आते हैं तथा परदेश रहकर वहीं के निवासी हो गये हैं। फिलहाल लगातार 40 वर्षों तक ग्रामसभा का नेतृत्व करने वाले के परिवार का नाम कटवाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

politics 2020764624710127980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item