चुनाव के मददेनजर पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_252.html?m=0
जलालपुर। स्थानीय थाने की पुलिस बल तथा पैरामिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम ने चुनाव मे शान्ति ब्यवस्था कायम रखने तथा शान्ति पूर्ण मतदान को लेकर शुक्रवार के दिन थानाध्यक्ष अनिल सिंह तथा पैरामिलिट्री फोर्स के इन्चार्ज शमीम अहमद के नेतृत्व मे क्षेत्र के जलालपर लोहगाजर.पूरेव.नहोरा कुसिया.त्रिलोचन.चवरी.पराउगंज.हरीपुर.सरकोनी.आदि विभिन्न गांवो का भ्रमण किया श्री सिंह ने चुनाव आचार संहिता के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन शान्ति पूर्ण एंव निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर कृत संकल्प है चुनाव मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने गड़बडी करने एंव किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले के विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

