जनपद के 4 और उपडाकघरों में हुआ सीबीएस का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/11/4_26.html?m=0
जौनपुर। जनपद के 4 डाकघरों में गुरूवार को सीबीएस का उद्घाटन हुआ जबकि इसके पहले जनपद के कुल 21 डाकघरों में पहले से ही सीबीएस का कार्य हो रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार कलेक्टेªट परिसर का उद्घाटन इस मण्डल के 22वें सीबीएस डाकघर के रूप में डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रो. देवेश चन्द्र उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, श्रीकांत पाल, सभाजीत पाल, पीसी भारती, एमपी यादव, मो. सलीम खान, छोटे लाल तिवारी, शशिकला, दिलीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान केन्द्रीय उपमण्डल के डाक निरीक्षक अजय कुमार व डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि सीबीएस डाकघर होने से उपभोक्ताओं को डाकघर से जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसी क्रम में निरीक्षक डाक अजय कुमार ने नौपेड़वा उपडाकघर का 23वें सीबीएस डाकघर के रूप में उद्घाटन किया जहां मो. सलीम खान, विजय श्रीवास्तव, कमलेश मिश्र, राजेश कुमार, मुन्ना लाल आदि उपस्थित रहे। उधर वैद्यराज गंगाधर द्विवेदी ने मुंगराबादशाहपुर उपडाकघर का 24वें और शाहगंज उपडाकघर का 25वंे सीबीएस के रूप में उद्घाटन हुआ जिसकी अध्यक्षता विपिन यादव निरीक्षक डाक मछलीशहर ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम शुक्ल, ऋषभ केशरी, प्रीतम सिंह, अवधेश तिवारी, भोलानाथ मिश्र, राम अधार पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

