बच्चो को मीठा ज़हर परोसने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ , कारखान सीज़

जौनपुर। खाद्य विभाग की टीम ने नगर के पुरानी बाजार में अवैध तरीके से चल रहे एक स्नेक्स फैक्ट्री पर जबरदस्त छापेमारी करके भारी मात्रा में स्नेक्स बरामद किया है। टीम को इस स्नेक्स को बनाने में वर्जित रंग प्रयोग करते मिला है। टीम ने पूरे कारखाने को सील करके उसका नमूना जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है।

जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में काफी दिनो से बेगैर लाईसेंस के यह फैक्ट्री चलाई जाती थी। इस फैक्ट्री में बच्चो का सबसे पंसदीदा मैदा की नल्ली बनायी जाती थी। इस बात की  जानकारी आज खाद्य विभाग को हुआ तो पूरी टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो यह नजारा दिखा। सबसे हैरत की बात यह थी कि जो नल्ली को रंगीन बनाने के लिए जिस रंग प्रयोग किया जा रहा था वह वर्जित  रंग था। जिसके  चलते  इस स्नेक्स को खाने वाले बच्चो के सेहत पर बुरा असर पड़ता है। फिलहाल टीम  ने पूरे कारखाने को सील करके स्नेक्स का नमूना लखनऊ भेज दिया  है।




Related

news 5913284563855944504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item