जनपद के 5 ब्लाकों पर भारी फोर्स के बीच हुआ प्रथम चरण का चुनाव
https://www.shirazehind.com/2015/11/5_28.html?m=0
जौनपुर। जनपद के सुइथाकला, खुटहन, बक्शा, करंजाकला और सोंधी (शाहगंज) विकास खण्ड के 489 ग्राम प्रधान पद के लिये मतदान शनिवार को हल्की नोक-झोंक के बीच सम्पन्न हो गया। इस मैदान में कुल 3484 प्रत्याशी रहे जिनके लिये 1343 केन्द्रों पर चुनाव हुआ जहां 5372 मतदान कार्मिक तैनात किये गये थे। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े 4 बजे तक चला जिसकी निगरानी के लिये जहां प्रेक्षक सबीर प्रसाद के अलावा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगे रहे। वहीं सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये थे जिसके तहत पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा 1205 सिपाही, 120 हेड कांस्टेबल, 190 दरोगा, 1000 होमगार्ड के साथ 16 थाना प्रभारी मुश्तैद किये गये थे। इसके साथ ही 10 जोनल व 62 सेक्टर और 32 मोबाइल मजिस्टेªटों को तैनात किया गया था। वहीं 204 मतदान केन्द्रों पर कैमरा की निगरानी में मतदान हुआ जिसमें अति संवेदनशील प्लस के 43 और अति संवेदनशील के 161 मतदान केन्द्र रहे।

