शाहगंज, खुटहन व बक्शा थाना क्षेत्र रहा गरम

  जौनपुर। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया जहां देखा गया कि शाहगंज, खुटहन, बक्शा थाना क्षेत्र दिन भर काफी गरम रहा। हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था की देख-रेख में पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिर भी कई जगह हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि सुइथाकला विकास खण्ड क्षेत्र के डेहरी गांव में मतदान को लेकर हल्की झड़प हुई जहां पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बक्शा थाना क्षेत्र के तेजी बाजार के भूतहा गांव में चुनाव के दौरान स्कूल आईडी कार्ड पर वोट देते समय दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसकी जानकारी होने पर मतदान केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित कर लिया। उधर शाहगंज क्षेत्र के पटैला बाजार के बूथ पर एक सिपाही को कुछ लोगों ने पीट दिया। आरोप रहा कि उक्त सिपाही ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग में कई लोगों को चोटें आयीं। लोगों की मानें तो ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। इसके अलावा कई जगह झड़प हुई।

Related

politics 7313156246809270198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item