मुलायम सिंह के संघर्षों को जनता तक पहुंचाने के लिए सपाइयों ने लॉन्च की वेबसाइट
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_109.html?m=0
गोरखपुर। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 77वें जन्मदिन पर
सपा कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नेताजी के जीवन संघर्षों को
जनता तक पहुंचाने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की गई। netaji.com और
mulayamsinghyadav.com नाम की इन वेबसाइट में उनकी फोटो एलबम और
डॉक्यूमेंट्री भी है।
वेबसाइट का लोकार्पण पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष
डॉ. मोहसिन खान ने किया। उनके साथ वेबसाइट बनाने वाले और पार्टी प्रवक्ता
कालीशंकर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव पर बनने वाली
ये देश की पहली वेबसाइट है।

