संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_492.html?m=0
शाहगंज (जौनपुर ) संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर (चौरवा )ग्राम निवासी अंकित उर्फ़ छोटू (26 ) रविवार की देर शाम खेत में काम कर साइकिल से घर लौट रहा था ,कि घर के पास अचानक साइकिल से गिराकर बेहोश हो गया हालत बिगड़ी तो परिजन आनन -फानन में उपचार के लिये स्थानीय राजकीय पुरुष अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने अंकित को देख मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की माने तो ठण्ड की कारण मौत हुई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

