की जाय दवा व्यापारियों की सुरक्षा

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। सौंपे गये पत्रक के अनुसार जनपद में दवा व्यवसाइयों के साथ चोरी व लूट की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। शनिवार की रात शाहगंज नगर में दवा व्यवसायी मो. अजहर के साथ हुई लूट की घटना इसका ताजा उदाहरण है। इसके पहले भी शाहगंज में दवा व्यवसाइयों के साथ कई वारदातें हो चुकी हैं। इसके अलावा केराकत नगर में रंगदारी को लेकर दवा व्यवसायी वेद प्रकाश की हत्या हो चुकी है जबकि वहीं एक अन्य दवा व्यवसायी संजय सिंह के ऊपर ऐसे ही मामले में जानलेवा हमला हो चुका है। पिछले दिनों बरसठी थाना क्षेत्र में दवा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना प्रकाश में आयी है। इसी पर एसोसिएशन ने दवा व्यवसाइयों की सुरक्षा के बंदोबस्त किये जाने एवं लूट, चोरी आदि घटनाओं का खुलासा करने की मांग किया है। प्रतिनिधिमण्डल में राजय यादव, दिलीप गुप्ता, राजेन्द्र निगम, प्रमोद जायसवाल, महेन्द्र गुप्ता, लल्लन यादव, अमित मौर्य, सुभाष चन्द्र मौर्य, संतोष मौर्य आदि दवा व्यवसायी शामिल रहे।

Related

news 1165384636712033247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item