अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ी, माहौल हुआ तनावग्रस्त

 जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित अम्बेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसको लेकर माहौल बिगड़ गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को नियंत्रित कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधीनगर बाजार में डा. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को बीती रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे मूर्ति बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी। मूर्ति के दोनों कान, नाक तथा चेहरा टूट गया है। इसकी जानकारी सोमवार को सुबह बसपाइयों को हुई तो वहां जमावड़ा लग गया जिसे देखते हुये पुलिस आनन-फानन में मूर्ति में सुधार करवाया। साथ ही अराजक तत्वों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद किसी तरह मामला शान्त हुआ। उधर सुबह मूर्ति टूटने की खबर सुनते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज अभयराज यादव, बसपा नेता राजेश सिंह, चन्द्र प्रकाश यादव, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गौतम, देवानन्द, केदारनाथ आदि दर्जनों बसपाई मौके पर पहुंच गये थे।

Related

news 2576782585269205778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item