करेंट लगने से मजदूर की मौत, मची अफरा-तफरी
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_245.html?m=0
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीगंज मोहल्ले में टेंट लगाते समय अचानक करेंट लगने से मजदूर की मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया कि उक्त मोहल्ले में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के मद्देनजर टेंट लगाया जा रहा था जहां गुरूवार को टेंट लगाते समय टेंट के लोहे के खम्भे में करेंट उतर गया। इसके चलते काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। समाचार लिखे जाने तक मृत मजदूर की शिनाख्त नहीं हो सकी।

