पुरानी पेंशन बहाली की सिफारिश न करने पर शिक्षक संघ ने जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_482.html?m=0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिला इकाई की बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में रोडवेज तिराहे पर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां केन्द्र सरकार को सौंपी गयी 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट में गयी सिफारिशों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आयोग द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की सिफारिश न करने पर कड़ा विरोध जताया गया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट में सबसे बड़ी त्रुटि केन्द्र में अगस्त 2004 व राज्य में अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाली और जीपीएफ कटौती के विषय में कोई सिफारिश नहीं की गयी। श्री यादव ने कहा कि जहां आयोग ने केन्द्र सरकार से सभी तरह के पेंशनरों के लिये सुविधाजनक पेंशन की लाभप्रद सिफारिश की है, वहीं विगत 10 वर्ष से पेंशन से वंचित शिक्षक कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुये कोई पहल नहीं की गयी, बल्कि उपेक्षा की गयी है। इस अवसर पर राजकेशर यादव, अजीत चैरसिया, शैलेन्द्र सरोज, चन्द्रशेखर यादव, डा. चन्द्रसेन यादव, बांके लाल प्रजापति, राजेश कुमार, नरेन्द्र सरोज, हरिवंश, रीतेश कुमार, संतोष उपाध्याय, रामसिंह उपस्थित रहे।

