आज की सबसे बड़ी समस्या है बढ़ती महंगाईः श्रवण जायसवाल

  जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक जोगियापुर स्थित जिला कार्यालय पर हुई जहां बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की गयी। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। अरहर की दाल, तेल सहित खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत आम आदमी की प्रबल समस्या हो गयी है। आज हर व्यक्ति देश-प्रदेश की सरकारों की नीतियों से परेशान है। कब किस चीज की कीमत बढ़ जायेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर आदमी कमरतोड़ महंगाई से परेशान है। इसी क्रम में जिला महामंत्री अशोक साहू ने संगठन की मजबूती पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल निरंतर विस्तार कर रहा है। युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने युवा इकाई से चर्चा करके संगठन को इस लायक बनाया जायेगा कि आम आदमी की समस्याओं और जरूरतों के लिये मिल-जुलकर लड़ाई लड़ी जायेगी। इस अवसर पर संजय केडिया, जावेद अजीम, अनवारूल हक, प्रदीप सिंह, कृष्ण कुमार यादव, अमर बहादुर सेठ, जितेन्द्र, जमाल वासिद खां, इरफान मंसूरी, शिवकुमार साहू, मो. दानिश, अमरनाथ मोदनवाल, जितेन्द्र यादव, सत्तन यादव, संजय विश्वकर्मा, बबलू यादव, अकिल अंसारी के अलावा व्यापार मण्डल के तमाम व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 6254487774598450679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item