भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_527.html?m=0
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा तथा नहोरा गांव मे सोमवार की देर रात मे पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।बताते है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पंचायत चुनाव के मददे नजर अवैध शराब कारोबारियो के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष अनिल सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि नेवादा गांव के पास भारी मात्रा मे शराब बनाया जा रहा है जिसका उपयोग पंचायत चुनाव मे किया जायेगा। थानाध्यक्ष अपने हमराहीयो के साथ नेवादा गांव के समीप भटठे के पास पहुॅच कर 360 शीशी अवैध देशी शराब 80 लीटर ओ0पी0 1 पैकिंग मशीन 2 हजार होलोग्राम 15 हजार खाली शीशी 1हजार ढक्कन 12 सौ रैपर तथा 1 डिग्री मापक यन्त्र परखनली टेप सहित अन्य सामग्री सहित प्रवेश कुमार सिंह उर्फ डम्पी पुत्र रमेश निवासी नेवादा को गिरफ्तार कर लिया तथा प्रवेश कुमार के निशान देही पर मंगलवार के दोपहर मे नहोरा गांव से सूरज सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी नहोरा को गिरफ्तार कर लिया। भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष सहित एस0 आई0 सुरेन्द्र कुमार दूबे सिपाही अश्वनी पटेल.लल्लन सिंह वीरबहादूर सिंह. सर्वेश सिंह. शमशेर सिंह प्रदीप कुमार सिंह. गजाधर मिश्रा.सच्चिन्द्रनाथ.कौशल कुमार शामिल थे।

