D.M ने दिया चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2015/11/dm_24.html?m=0
जिलाधिकारी भानुचन्द गोस्वामी ने प्रधान पद के प्रत्याशियों को समझाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण में प्रधानों की अहम भूमिका होती है।इसलिये प्रत्याशियों की जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए वह पुलिस प्रशान का सहयोग करें।लोकतांत्रिक भावना के साथ चलने वाला हमेशा आगे जाता है।प्रशासन भी ऐसे लोगों का सहयोग करता है।
उन्होंने बताया कि वाहन से प्रचार प्रसार करना और मतदान के दिन वाहनों से प्रत्याशियों को ले आने जाने के लिए पूर्ण रूप से मनाही है।मतदानकेन्द्र के अन्दर मोबाईल ले जाना प्रतिबन्धित है।डीएम ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी इस गुमान में न रहे कि कोई नेता उनको बचा लेंगे।कानून सबके लिये होता है।किसी को कोई भी विशेषाधिकार हर हाल में प्राप्त नहीं है।मतदान और मतगणना के दिन प्रत्याशियों को अच्छी छवि वाले एजेण्ट बनाने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक प्रत्याशियों को ईमानदारी,निष्ठा और निष्पक्ष होकर काम करने की सलाह दी।कहा कि नियम विरुद्ध ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो।नहीं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हैगी।बिना किसी ठोंस सबूत के किसी की झूठी शिकायत कोई न करे।जो लोग अभी तक अपनी पाबन्दी नहीं कराये हैं।मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होकर करालें।नहीं तो वारण्ट जारी कराकर मतदान के दिन भी गिरफ्तारी की जा सकती है।इस दौरान बीडीयो रामसजीवन यादव, इंन्सपेक्टर सीबी सिंह, मंजय सिंह उपस्थित रह

