चुनावी रंजिश में शरारती तत्वों ने फूंकी दुकान
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_589.html?m=0
खेतासराय (जौनपुर)। क्षेत्र के कलापुर गांव में शनिवार को रात्रि शरारती
तत्वों ने चुनावी रंजिश में संतलाल राजभर के चाय पान की दुकान में आग लगा
दी।जिससे मड़हा समेत चौकी,गुमटी और उसमें रखा सिगरेट, गुटका पान आदि सामान
जलकर राख हो गया।ग्रामीण जबतक आग बुझाने का प्रयास करते तबतक सबकुछ जल चुका
था।आग से लगभग पचास हजार रुपये का सामान जलने का अनुमान है।घटना रात्रि
बारह बजे की है।कलापुर गांव निवासी दुकानदार संतलाल ने चुनावी रंजिश में
दुकान जलाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है।

