108 अनुपस्थित मतदान कार्मिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
https://www.shirazehind.com/2015/12/108.html?m=0
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकरी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र
गोस्वामी ने बताया कि चतुर्थ चरण के चुनाव हेतु मतदान पार्टी रवानगी के समय
विकास खण्ड बदलापुर में 06 पीठासीन अधिकारी, 03 मतदान अधिकारी प्रथम, 05
मतदान अधिकारी द्वितीय, 09 मतदान अधिकारी तृतीय, विकास खण्ड महराजगंज में
06 पीठासीन अधिकारी, 05 मतदान अधिकारी प्रथम, 05 मतदान अधिकारी द्वितीय, 03
मतदान अधिकारी तृतीय, सुजानगंज में 02 पीठासीन अधिकारी, 03 मतदान अधिकारी
प्रथम, 08 मतदान अधिकारी द्वितीय, 08 मतदान अधिकारी तृतीय, मुगराबादशाहपुर
में 06 पीठासीन अधिकारी, 08 मतदान अधिकारी प्रथम, 07 मतदान अधिकारी
द्वितीय, 01 मतदान अधिकारी तृतीय तथा मछलीशहर में 03 पीठासीन अधिकारी, 05
मतदान अधिकारी प्रथम, 05 मतदान अधिकारी द्वितीय, 10 मतदान अधिकारी तृतीय
अनुपस्थित रहें। जिसमें 23 पीठासीन अधिकारी, 24 मतदान अधिकारी प्रथम, 30
मतदान अधिकारी द्वितीय, 31 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 108 मतदान
अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित रहें। जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया
है।

