गबन के आरोप में दो ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

 जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार विद्याधर यादव ग्राम विकास अधिकारी समग्र ग्राम महमदपुर विकास खण्ड बरसठी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि डा राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम महमदपुर विकास खण्ड बरसठी में 25 शौचालय की धनराशि तीन लाख रू0 विभिन्न तिथियों में अहरित कर टंकी निर्माण न कराकर 50 हजार रू0 शासकीय धनराशि का गबन/दुरूपयोग करने के आरोप में, बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी शासकीय कार्यो के सम्पादन में लापरवाही/उदासीनता बरतने एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में, उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण निमावली 1999 का उल्लघन करने के आरोप में, निलम्बन अवधि में विद्याधर यादव ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड रामनगर से सम्बद्ध रहेगे। इस प्रकरण के जॉच खण्ड विकास अधिकारी रामनगर के द्वारा किया जायेंगा।               
इसी प्रकार सुशान्त कुमार शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी समग्र ग्राम महुआरी विकास खण्ड बरसठी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि डा राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम महुआरी विकास खण्ड बरसठी में 41 शौचालय की धनराशि पॉच लाख 15 हजार 5 सौ रू0, शासकीय धनराशि का गबन करने तथा 66 लाभार्थियों के शौचालय निर्माण की धनराशि 7 लाख 92 हजार रू0, इस प्रकार कुल 13 लाख 07 हजार पॉच सौ रू0 के आरोप में बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी शासकीय कार्यो के सम्पादन में लापरवाही/उदासीनता बरतने एवं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में, उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण निमावली 1999 का उल्लघन करने के आरोप में, निलम्बन अवधि में सुशान्त कुमार शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड मछलीशहर से सम्बद्ध रहेगे। इस प्रकरण के जॉच खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर के द्वारा किया जायेंगा।   



Related

news 1041065047509720061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item