चारपाई से आयी 110 वर्षीया महेशा ने दिया वोट
https://www.shirazehind.com/2015/12/110.html?m=0
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड सिरकोनी के हुसेनाबाद देहात गांव की 110 वर्षीया महेशा देवी ने मतदान किया जो शायद उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा। देखा गया कि विकास खण्ड सिरकोनी के शाह पंजा मतदान केन्द्र पर महेशा देवी को उनके दो प्रपौत्र ने चारपाई पर लिटाकर लाया। मतदान के लिये वह बूथ के अंदर नहीं जा सकीं जिस पर केन्द्र पर तैनात मतदान कार्मिकों ने बाहर आकर उनका मत डालने में सहयोग किया।
