फर्जी वोट डालने आये कई लोग हुये गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_93.html?m=0
जौनपुर। जनपद के 6 ब्लाकों में सम्पन्न हुये चुनाव में जहां अधिकांश मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब मिलने से वे मायूस होकर लौटे, वहीं फर्जी वोट डालने वालों की भी काफी भीड़ देखी गयी। हालांकि इस दौरान विकास खण्ड सिरकोनी व जलालपुर में दो दर्जन से अधिक ऐसे लोग पकड़े गये जो फर्जी वोट डालने आये थे। इसके अलावा कई केन्द्रों पर तो मोबाइल के साथ कई लोगों को पकड़ा गया। बताया गया कि विकास खण्ड सिरकोनी के शाह का पंजा मतदान केन्द्र पर फर्जी वोट डालने आये 9 लोगों को पकड़ा गया। इसके अलावा एक प्रत्याशी के पुत्र को केन्द्र पर मोबाइल का उपयोग करते समय पकड़ा गया।

