जेसीआई जौनपुर का 52वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2015/12/52.html?m=0
विवेक एवं आलोक सहित पूरी कार्यकारिणी ने ली शपथ
युवाओं को निखारने का कार्य करती है जेसीआईः मंत्री
सामाजिक दिशा सुधारने के लिये आगे आयें युवाः कपूर
जौनपुर। जेसीआई के नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उर्दू बाजार स्थित एक प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर व विशिष्ट अतिथि सीनेटर जेसी संजय कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल अधिकारी केके जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् जेसी आस्था का पाठ जेसीरेट वन्दना गुप्ता ने किया। इसके बाद वर्तमान अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने 2015 में सराहनीय कार्यों के लिये सदस्यों को पुरस्कृत करते हुये वर्ष पर्यन्त किये कार्यों को प्रस्तुत किया। इसी क्रम में उन्होंने नवचयनित अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी को कालर पिन लगाकर अध्याय अध्यक्ष का शपथ दिलाया जिसके बाद सचिव जेसी आलोक सेठ, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. रस्तोगी, गणेश साहू, मधुसूदन, संजीव, संतोष, हसन, राजीव राज, निर्देशक सर्वेश, विनय, सत्य प्रकाश, धर्मेन्द्र, आशुतोष, अभिलाष, मनीष गुप्ता, सह सचिव अतुल, सह कोषाध्यक्ष श्याम, एमजीसी टीम के अजयनाथ, विष्णु साहय, संतोष, नीरज, कृष्ण गोपाल, विशाल, पीआरओ राजकुमार, चेयर परसन रत्ना सेठी, कोआर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल, सह कोआर्डिनेटर सीमा सहाय को शपथ दिलाया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनेटर संजय कपूर ने कहा कि जेसीआई युवाओं संस्था है। युवाओं को आगे आकर समाज की दशा और दिशा को सुधारना चाहिये। नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि जब भी जेसीआई में आवश्यकता होगी, हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने कहा कि जेसीआई सामाजिक, रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं युवाओं को निखारने का कार्य करती है। पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम के अन्त में सचिव आलोक सेठ ने आभार जताया। इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, निखिलेश सिंह, कौशलेन्द्र सेठी, राजू सेठी, मेघना रस्तोगी, नीतू, वन्दना, प्रीती, अजय, प्रदीप सेठ, नीरज, आशीष चैरसिया, सरिता, राजेश जावा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जेसीआई रवि मिंगलानी ने किया।
युवाओं को निखारने का कार्य करती है जेसीआईः मंत्री
सामाजिक दिशा सुधारने के लिये आगे आयें युवाः कपूर
जौनपुर। जेसीआई के नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उर्दू बाजार स्थित एक प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहां सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर व विशिष्ट अतिथि सीनेटर जेसी संजय कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल अधिकारी केके जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् जेसी आस्था का पाठ जेसीरेट वन्दना गुप्ता ने किया। इसके बाद वर्तमान अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने 2015 में सराहनीय कार्यों के लिये सदस्यों को पुरस्कृत करते हुये वर्ष पर्यन्त किये कार्यों को प्रस्तुत किया। इसी क्रम में उन्होंने नवचयनित अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी को कालर पिन लगाकर अध्याय अध्यक्ष का शपथ दिलाया जिसके बाद सचिव जेसी आलोक सेठ, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. रस्तोगी, गणेश साहू, मधुसूदन, संजीव, संतोष, हसन, राजीव राज, निर्देशक सर्वेश, विनय, सत्य प्रकाश, धर्मेन्द्र, आशुतोष, अभिलाष, मनीष गुप्ता, सह सचिव अतुल, सह कोषाध्यक्ष श्याम, एमजीसी टीम के अजयनाथ, विष्णु साहय, संतोष, नीरज, कृष्ण गोपाल, विशाल, पीआरओ राजकुमार, चेयर परसन रत्ना सेठी, कोआर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल, सह कोआर्डिनेटर सीमा सहाय को शपथ दिलाया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनेटर संजय कपूर ने कहा कि जेसीआई युवाओं संस्था है। युवाओं को आगे आकर समाज की दशा और दिशा को सुधारना चाहिये। नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि जब भी जेसीआई में आवश्यकता होगी, हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने कहा कि जेसीआई सामाजिक, रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं युवाओं को निखारने का कार्य करती है। पूर्व अध्यक्ष संजय बैंकर के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम के अन्त में सचिव आलोक सेठ ने आभार जताया। इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, निखिलेश सिंह, कौशलेन्द्र सेठी, राजू सेठी, मेघना रस्तोगी, नीतू, वन्दना, प्रीती, अजय, प्रदीप सेठ, नीरज, आशीष चैरसिया, सरिता, राजेश जावा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जेसीआई रवि मिंगलानी ने किया।