विवाह विच्छेद से मामले का हुआ निबटारा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_329.html?m=0
जौनपुर। दीवानी न्यायालय में स्थित परामर्श एवं सुलह समझौता केन्द्र के संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह द्वारा मु.नं. 1765/13 एवं मु.नं. 638/13 मीना बनाम रतन थाना गौराबादशाहपुर भरण पोषण एवं विवाह विच्छेद का निस्तारण जिला जज लुकमानुल हक के निर्देशन एवं सचिव राजीव पालीवाल की देख-रेख में हुआ। इस अवसर पर उभय पक्ष के अधिवक्ता इन्द्रनाथ पाण्डेय, प्यारे लाल यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित प्राधिकरण के लिपिक रामजी मौर्य, पीएलवी पद्मा सिंह, अवधेश मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।