हजरत इस्माइल शाह बाबा का उर्स 6 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2015/12/6_24.html?m=0
जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स आगामी 6 जनवरी दिन बुधवार को मनाया जायेगा जहां जलस-ए-सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरे का आयोजन भी होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार बाबा की चादरपोशी के बाद जलस-ए-सीरतुन्नबी होगा जिसके बाद नातिया मुशायरा सुनिश्चित है। उक्त कार्यक्रम में हजरत अल्लामा हाशिम कानपुरी के अलावा अन्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।