छात्रसंघ चुनाव में मिली हार का कारण रहे प्राचार्यः अभाविप
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_171.html?m=0
प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर नगर एवं टीडी कालेज इकाई भंग
प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक हुई जहां टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार प्राचार्य डा. राकेश सिंह को माना गया। इस मौके पर कहा गया कि प्राचार्य ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जबकि वहीं दूसरे प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा सुरक्षाकर्मी लेकर महाविद्यालय के अंदर जमकर प्रचार किया गया। इतना ही नहीं, अभाविप प्रत्याशी को वोट न देने का दबाव भी छात्र-छात्राओं पर बनाया गया। चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश न करने की बात कहते हुये वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य की मदद से समाजवादी छात्रसभा का प्रत्याशी चुनाव जीता है। इतना ही नहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, क्योंकि गनर लेकर प्रचार करने के बावजूद भी प्राचार्य द्वारा रोक नहीं लगाया गया। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर जौनपुर नगर व टीडी कालेज इकाई ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपनी इकाई को भंग कर दिया। इस अवसर रमेश यादव, डा. दिग्विजय सिंह, विनीत शुक्ल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक हुई जहां टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार प्राचार्य डा. राकेश सिंह को माना गया। इस मौके पर कहा गया कि प्राचार्य ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जबकि वहीं दूसरे प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा सुरक्षाकर्मी लेकर महाविद्यालय के अंदर जमकर प्रचार किया गया। इतना ही नहीं, अभाविप प्रत्याशी को वोट न देने का दबाव भी छात्र-छात्राओं पर बनाया गया। चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश न करने की बात कहते हुये वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य की मदद से समाजवादी छात्रसभा का प्रत्याशी चुनाव जीता है। इतना ही नहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, क्योंकि गनर लेकर प्रचार करने के बावजूद भी प्राचार्य द्वारा रोक नहीं लगाया गया। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर जौनपुर नगर व टीडी कालेज इकाई ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपनी इकाई को भंग कर दिया। इस अवसर रमेश यादव, डा. दिग्विजय सिंह, विनीत शुक्ल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।