ऊनी कपड़े एकत्रित करके 27 को जरूरतमंदों में बांटेगा ‘उमंग’
https://www.shirazehind.com/2015/12/27.html?m=0
जौनपुर। सामाजिक सरोकारों से जुड़े उद्देश्यों को लेकर संस्था ‘उमंग’ की बैठक सम्पन्न हुई जहां समाज के युवाओं को सामाजिक सहयोग की भावना की ओर प्रेरित करने के कार्यों पर चर्चा हुई। इसी क्रम में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में ठण्ड के मौसम में गरीबों को ऊनी कपड़ों के अभाव मंे तकलीफों का सामना करना पड़ता है जबकि सम्पन्न लोगों के घरों में कुछ ऐसे कपड़े बेकार पड़े रहते हैं। ऐसे में 27 दिसम्बर दिन रविवार को कुरचनपुर में एक शिविर लगाकर कपड़ों को एकत्रित करके जरूरतमंदों में वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर पंकज जायसवाल, अरविन्द कुमार, सतीश बाधवा, अमित शेटिया, विष्णु कुमार, बृजेश मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।