6 को निकलेगी सद्भावना रैली
https://www.shirazehind.com/2015/12/6.html?m=0
जौनपुर। सामाजिक एकता एवं सद्भावना रैली 6 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे निकाली जायेगी जो पालिटेक्निक चैराहे से निकलकर रूहट्टा, ओलन्दगंज, कोतवाली, अटाला मस्जिद, शाही किला, सद्भावना पुल, जोगियापुर होते हुये अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये वामपंथी संघर्ष समिति ने लोगों से उक्त मौके पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

