विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_71.html?m=0
जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां उपस्थित वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये लोगों को सचेत किया। चन्द्रा शिक्षा संस्थान द्वारा चन्द्रा सिटी माण्टेसरी के सभागार में गोष्ठी आयोजित हुइ जहां सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसपी लाल ने कहा कि एड्स पाॅजीटिव का शिकार व्यक्ति स्वयं को आत्मगिलानी व नर्वस महसूस करता है। ऐसी मान्यता है कि चरित्रहीन व्यक्ति को ही एड्स होता है जबकि यह बात एकदम गलत है, क्योंकि संक्रमित सूई या खून के चढ़ने से भी हो जाता है। इसके अलावा सचिव विजय शंकर, परिवार परामर्श केन्द्र की श्रीमती ममता, स्वाधार आश्रय गृह की वार्डेन श्रीमती अर्चना, प्रीति तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना व्यक्त किया। इस अवसर पर पूनम वर्मा, शशिकला, मुन्ना, सनोज कुमार, सुहेल सहित तमाम छात्र-छात्राएं, अभिभावक, अधिवक्ता उपस्थित रहे।

