जनपद के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/12/9.html?m=0
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल को सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार प्रदेश के बाहर से आने वाले माल पर मण्डी शुल्क न लगाया जाय। सचल दल द्वारा जमानत धनराशि 40 प्रतिशत से घटाकर टैक्स का डेढ़ गुना किया जाय। टोल टैक्स पूर्णतया समाप्त किया जाय। जीएसटी एक सिंगल प्वाइंट लगाया जाय। गल्ला, तिलहन, गुड़, कपड़ा, जीवनरक्षक दवा आदि जीएसटी से मुक्त रखा जाय। जीएसटी 1 करोड़ बिक्री तक न लगाया जाय। बिजली की बढ़ी दरें वापस ली जायं। हाऊस व वाटर टैक्स के बढ़े टैक्स को वापस लिया जाय। अपराध जगत से व्यापारी मुक्ति पायें, ताकि डकैती, लूट, राहजनी, हत्या से छुटकारा मिले। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन के अलावा बनवारी लाल गुप्त, रवि मिंगलानी, राजनाथ गुप्त, रामकुमार साहू, राधेरमण जायसवाल, संतोष अग्रहरि, संजय जंडवानी, राकेश जायसवाल, विकास शर्मा, प्रदीप जायसवाल, जयसिंह गुहिलौत, ऋषिकेश श्रीवास्तव के अलावा अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहे।
