जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिसके लिये प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी तैनात किये गये हैं। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियान्वित रहेगा। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम/सूचना प्रेषण केन्द्र के संचालन का कार्य करेंगे। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि समस्त प्रभारी अधिकारी सभी चरणों के मतदान के दिवस प्रातः 6 से सायं 8 बजे तक कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित करायेंगे व प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करके सम्बन्धित को तत्काल अवगत करायेंगे एवं फालोअप लेते रहेंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम के नम्बर 261311, 261312, 261313, 261317, 261318, 261319 हैं जिनके पहले एसटीडी कोड लगाया जायेगा।