श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नवीनीकरण व सदस्यता शुल्क पर की चर्चा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_52.html?m=0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक रविवार को मछलीशहर पड़ाव स्थित जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने किया जहां संचालन दिलीप शुक्ल ने किया। इस मौके पर संगठन की मजबूती व एकजुटता पर बल देते हुये आगामी वर्ष 2016 के लिये सदस्यता के नवीनीकरण पर चर्चा की गयी। साथ ही आगामी 30 दिसम्बर तक सदस्यता शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया। अन्त में सिकरारा क्षेत्र के पत्रकार राजेश गुप्ता के साथ बक्शा थाने के सिपाही द्वारा किये गये दुव्र्यवहार की निंदा की गयी। इस अवसर पर कैलाशनाथ मिश्र, डा. अखिलेश मिश्र, प्रेम प्रकाश मिश्र, सम्पादक महेन्द्र गुप्ता, अजीत सिंह, सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव, संजय श्रीवास्तव, जोगेन्द्र सिंह, ज्ञानेश्वर दत्त पाठक, बृजेश उपाध्याय, रामचन्द्र, गोविन्द गौरव, राजेश गुप्ता, विश्व प्रकाश, दीपक मिश्र, रियाजुल हक, सुधाकर शुक्ल, छोटे लाल सिंह, वीरेन्द्र गुप्त, विनय शुक्ल, यशवन्त सिंह, मोहर्रम अली, डा. दिनेश तिवारी, भइया जी वर्मा, जाफर अहसन जाफरी, अनिल दूबे आजाद, दीपक चिटकारिया के अलावा तमाम पत्रकार आदि उपस्थित रहे।

