धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने मनाया शौर्य दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_18.html?m=0
जौनपुर। नगर अन्तर्गत अजमेरी मोहल्ले के श्री रामदास हनुमान मंदिर में स्थित हिन्दूवादी संगठन धर्म रक्षा मंच के प्रधान कार्यालय पर रविवार को बैठक हुई जहां उपस्थित लोगों ने शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने 6 दिसम्बर 1992 को हुई घटना पर अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता करते हुये मंच के अध्यक्ष ओंकार मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में सर्व हिन्दू समाज द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आवाज उठायी जा रही है, वह दिन दूर नहीं जब राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके। इसके अलावा महामंत्री विकास सिंह, विशाल अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र विश्वकर्मा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, मोहनीश शुक्ल, प्रवीण सिंह, अंकित अग्रहरि, अमित सोनी, शिवम् सोनी, धीरज मोदनवाल, अंशू सिंह आदि उपस्थित रहे।

