कांग्रेसजनों व अभाविप ने मनाया डा. अम्बेडकर का निर्वाण दिवस

   जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर का निर्वाण दिवस जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया जहां उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों व परिस्थितियों से संघर्ष करते हुये डा. अम्बेडकर ने समाज के शोषित, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिये हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि देश के संविधान के निर्माण में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये डा. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर उपाध्याय एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर नियाज ताहिर, प्रो. देवेश उपाध्याय, देवेन्द्र मिश्र, छोटे लाल यादव, चन्द्रशेखर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, मोती लाल बिन्द, राजनाथ राम, आफताब अहमद, राकेश उपाध्याय, साजिद हमीद, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, राम प्रताप, विनय तिवारी, द्वारिका राव, सुखराज दिनकर, राजू निषाद, रामसिंह पटेल, इन्द्रजीत गौतम, मुहर्रम अली आदि उपस्थित रहे।
    इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डा. भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया जहां मुख्य अतिथि प्रान्त उपाध्यक्ष डा. अजय दूबे ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर के नखास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्री दूबे ने कहा कि बाबा साहब भारत के महान देशभक्त थे। अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष डा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब को हम सच्ची श्रद्धांजलि तभी दे पायेंगे जब हम सभी मिलकर सामाजिक समरसता के भाव को लेकर पीडि़तों के प्रति आत्मीयता रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री विकास ओझा ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक रमेश यादव, डा. देवमणि दूबे, नितेश सिंह, दुर्गा प्रसाद, सचिन तिवारी, निखिल सिंह, राकेश वर्मा, अनिल सरोज, आलोक रंजन श्रीवास्तव, अवकाश सिंह, कमलेश यादव, आशीष सोनकर के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 9153868581063143402

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item