बाप को दारु पिलाने पर बेटों ने प्रधान प्रत्याशी को पीटा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_59.html?m=0
मीरगंज। स्थानीय क्षेत्र के बभनियांव गाँव में प्रधान प्रत्याशी
द्वारा मतदाता को अपने पक्ष मे वोट देने के लिए दारु पिलाना महंगा साबित
हुआ। रात 9 बजे एक प्रत्याशी द्वारा बस्ती में दारु बांटी जा रही थी।
कमजोर शरीर वाला एक मतदाता करीना ब्रांड की देशी दारु की पूरी शीशी पाते
ही गटक गयाजब नशे का शुरुर चढ़ा तो वह घर में बच्चों को गालियां देने लगा। इस बात से नाराज उसके
दोनों बेटे प्रत्याशी की जमकर धुनाई करने के बाद देर रात तक जोर जोर से गालियां देते रहे।प्रत्याशी
व समर्थक खिसक लिए। जिसकी चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है की जंघई
क्षेत्र के अगल बगल के ग्राम सभा में इन दिनों रुपया व् दारु बांटने का
चलन जोर पकड़ लिया है। लैला करीना करिश्मा आदि नामों की शराब प्रत्याशी
व् समर्थकों द्वारा बांटी जा रही है। स्थानीय पुलिस रात के अँधेरे में
रुपया व् दारु बांटने वालों पर शिकंजा कसने में असफल लग रही है।इस क्षेत्र
का चुनाव चौथे चरण में 9 दिसंबर को है।

