गरीबो को वितरित किया गया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_85.html?m=0
जलालपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार के दिन जलालपुर विकास खण्ड के विभिन्न गांवो के गरीबो असहायो विकलांगो तथा वृद्व एवं विधवाओ को निशुल्क कम्बल का वितरण लालपुर गांव स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर नायब तहसीलदार बयालसी आर0एन0सिंह द्वारा लगभग 170 लोगो को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यरुप से राजस्व निरीक्षक चेतनरायन सिंह हल्का लेखपाल श्यामकार्तिकेय राजेश कुमार सरोज मिथलेश कुमार पटेल विकाश श्रीवस्तव राजेस्वरी पटेल पारसनाथ यादव बाके लाल सरोज आदि लोग उपस्थित थे। विभिन्न गांवो से आये तमाम लोग कम्बल न मिलने से निराश होकर लौट गये।

