उचक्का ले उड़ा चाॅदी की थाली
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_99.html?m=0
जलालपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे मे रविवार के दिन दहाड़े आभूषण की दुकान से उचक्का चाॅदी की थाली लेकर फरार हो गया। बताते है कि थाने के चन्द कदमो की दूरी पर स्थित शोभनाथ सेठ की आभूषण की दुकान है। लगभग 11 बजे दिन मे एक व्यक्ति हेलमेट लगाये काली रंग की हीरोहोण्डा बाइक से दुकान पर आया और हेलमेट लगाये ही दुकान मे घुस गया और दुकानदार से चाॅदी का पायल दिखाने की बात किया। दुकानदार पायल तौल कर दे रहा था कि उचक्के ने कहा कि इसमे घंुघरु भी लगा दो। दुकानदार ने समझा कि मेरी पत्नी दुकान पर बैठी ही है वह पायल लेकर दुकान के पीछे कमरे मे घूघरु लेने चला गया। तभी उचक्के ने दुकान के रैक मे लगा चाॅदी की थाली खीच लिया। वह तुरन्त अपनी बाइक बैठा और फरार हो गया। दुकानदार की पत्नी ने शोर मचाना शुरु कर दिया। जब तक दुकानदार दुकान मे आया तब तक वह थाने के सामने से होता हुआ सरकोनी की तरफ भागा दुकानदार ने अपनी बाइक से पीछा किया परन्तु उसका कही पता नही चल सका। दुकानदार ने बताया की उचक्के ने लगभग 3 हजार रुपये की थाली ले गया। समाचार लिखे जाने तक दुकानदार ने घटना की सूचना थाने पर नही दिया था। इस दिन दहाड़े दुस्साहसिक घटना होने से बाजारवासियो मे दहसत ब्याप्त है।

