महरूपुर काण्ड को लेकर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_88.html?m=0
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव के को लेकर बीते 1 दिसम्बर को शंकरपुर महरुपुर में आगजनी व जाम के मामले में पुलिस द्वारा किये जा रहे ग्रामीणों पर ज्यादती को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके पहले संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां पुलिस द्वारा किये जा रहे ज्यादती की निंदा करते हुये न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया। इसके साथ ही ज्यादती करने वाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि अब ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगा।

