जेसीआई ने चुना विवेक प्रताप को अध्यक्ष एवं आलोक सेठ को सचिव

   जौनपुर। जेसीआई के अध्यक्ष व सचिव की चयन प्रक्रिया बुधवार को वर्तमान अध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां सर्वसम्मत से जेसी विवेक प्रताप सेठी को अध्यक्ष एवं जेसी आलोक सेठ को सचिव चुना गया। इसके पहले चुनाव अधिकारी शशांक सिंह रानू, मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रवि मिंगलानी, पूर्व मण्डल अधिकारी अरूण सिंह, पूर्व मण्डल निदेशक चन्द्रशेखर जायसवाल के नेतृत्व में चुनाव हुआ जहां जेसी विवेक प्रताप, मधुसूदन बैंकर, आलोक सेठ, डा. विकास रस्तोगी व संतोष अग्रहरि के नाम का प्रस्ताव आया जहां पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय बैंकर, कृष्ण कुमार जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य संजय गुप्ता सीए, विजेन्द्र सिंह ने सर्वसम्मत से चुने गये अध्यक्ष विवेक प्रताप व सचिव आलोक सेठ के चयन पर अपनी मुहर लगायी। तत्पश्चात् नये अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य जेसीज चैराहे पर पुनः जेसीआई का नामकरण होना है। साथ ही सभी को आश्वस्त किया कि संस्था को एक नये आयाम पर पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान जेसीज चौराहे पर जेसीआई का पुनः नाम अंकित करने के लिये एक कोर कमेटी का गठन हुआ जिसके अध्यक्ष अरूण सिंह बनाये गये। नये पदाधिकारियों के चयन प्रक्रिया में सर्वजीत श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, विष्णु सहाय, सर्वेश जायसवाल, हसन अब्बास, डा. राज बहादुर यादव, अतुल गुप्ता, शम्भू गोयल, नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, विशाल गुप्ता, राधेरमण सेठ, अश्वनी मोदनवाल, अमिताभ गुप्ता, नीरज अग्रहरि, सुनील गुप्ता, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6738169458931284356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item