दूसरे चरण का मतदान खत्म (मन) गणना चालू
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_13.html?m=0
जलालपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही प्रत्याशियो द्वारा अपने अपने पक्ष मे पड़े मतो की गणना उंगलियो पर चालू हो गयी है। जबकि त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की मतगणना 13 दिसम्बर को होनी है परन्तु प्रत्याशियो द्वारा घर-घर अपने पक्ष मे पड़े मतो की गणना करते भी नजर आये। वही चाय पान की दुकानो पर लोग एकत्र हो कर अपने अपने प्रत्याशियो की मनगणना करके जीत पक्की कर रहे है।

