मतदान केन्द्र पर कोई भी बोतल का पानी नही ले जा सकता है : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/12/dm_2.html?m=0
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र
गोस्वामी पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह के साथ आज अपरान्हः कलेक्ट्रेट
सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ तृतीय चरण के चुनाव को
सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रथम/द्वितीय चरण के चुनाव के दिन आयी विभिन्न
समस्याओं के निदान के लिए व्यवहारिक जानकारी दिया। मतदाता पहचान के लिए
परिवार का मुखिया ही मतदान के लिए फोटोयुक्त राशन कार्ड लेकर परिवार के साथ
आयेंगा मुखिया के बिना परिवार के अन्य सदस्य मतदान नही कर सकता है।
चैलेन्ज वोट के लिए 5 रू0 की रसीद कटवाने के बाद मतदाता अपना परिचय पत्र
देने पर ही मतदान कर सकता है। एजेन्ट मतदान केन्द्र पर मोबाइल नही ले जा
सकते। मतदाताओं से भी अपील किया कि बूथ पर मोबाइल लेकर न जाय। मतदान
केन्द्र पर कोई भी बोतल का पानी नही ले जा सकता है। बस्ता दो सौ मीटर की
दूरी पर ही लगाया जा सकता है। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों के भ्रमण के
दौरान एजेन्टों के मोबाइल भी चेक करा लें। वाहनों की भी चेकिंग करते रहे।
आयोग द्वारा प्रत्याशियों को वाहन सुविधा नही प्रदान किया गया है। बूथों पर
भ्रमण के दौरान तैनात पुलिस बल के नाम व मोबाइल नम्बर नोट कर लें। बूथों
पर रूक कर चुनाव का जायजा भी लें तथा आवश्यकता पड़ने पर समय से कलस्टर
मोबाइल तथा तैनात थानाध्यक्ष का उपयोग करें। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि हम
सबका दायित्व है कि बूथ के अन्दर एवं बाहर सकुशल चुनाव सम्पन्न हो।
प्रथम/द्वितीय चरण का चुनाव सकुशल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए
सबको बधाई दिया और आशा एवं विश्वास के साथ तृतीय चरण का चुनाव भी सकुशल
सम्पन्न करायेंगे। पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने पुलिस विभाग से
सम्बन्धित अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी
दशा में किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने नही दिया जायेंगा, चुनाव में
गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध एन0एस0से0 गैगेस्टर तक लगाया जायेंगा। मुख्य
विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर मजिस्टेªट 8 बजे तक
अपने तैनाती विकास खण्ड में हरहालत में पहुॅचे। अपर जिला मजिस्टेªट रजनीश
चन्द्र ने बताया कि टीम भावना से मौके की परिस्थतियों को देखते हुए धैर्य
एवं स्यमं से काम ले, बाये हाथ की मध्यमा अगुॅली में ही अमिट स्याही का
प्रयोग मतदान कर्मी द्वारा किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह
ने पुलिस बल के बारे में व्यवहारिक जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर
जिलाधिकारी राम सिंह, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू
त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्रदेव
यादव सिंह आदि उपस्थित रहे।
