शाहगंज लूट काण्ड का पर्दाफास , लूट के 5 लाख रूपये बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/06/5_26.html?m=0
जौनपुर पुलिस ने करीब चार माह पूर्व शाहगंज में हुए भाजपा नेता व फ्लोर मालिक ओमप्रकाश जायसवाल के मुनीब से हुई 25 लाख रूपये लूट काण्ड का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूट के करीब पांच लाख रूपये नगदी और पांच असलहे बरामद होने का दावा किया है।
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र पानदरीबा मोहल्ले में एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाशों ने बीते 22 फरवरी को दिन दहाड़े भाजपा नेता व फ्लोर मिल मालिक ओमप्रकाश जायसवाल के कैशियर के कनपटी पर असलहा सटाकर 25 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस उसी दिन से बदमाशों की तलास कर रही थी।
एसपी रोहन पी0 कनय ने आज पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सर्विलांस की आधुनिक तकनीकों व मुखबिर का प्रयोग करते हुए घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक शाहगंज शिवानन्द यादव कल शाम लूटरे की तलास कर रहे थे कि तभी क्राइमब्रान्च टीम व थानाध्यक्ष सरायख्वाजा द्वारा जरिए मोबाइल सूचना दी गयी कि लूटकाण्ड में शामिल देवेन्द्र मिश्रा और अनिल सिंह जौनपुर से खेतासराय होकर शाहगंज की तरफ बढ रहे है जिनका पीछा हम लोगो द्वारा किया जा रहा है बदमाशों की घेराबन्दी के लिए प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मय फोर्स के उसरहट्टा मोड पर रेलवे क्रासिंग के पहले घेराबंदी की गयी कि रेलवे क्रासिंग के तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये जिन की घेराबंदी कर ली गयी कि पीछा कर रहे स्वाट प्रभारी व थानाध्यक्ष सरायख्वाजा मय फोर्स द्वारा पीछे से घेराबन्दी कर ली गयी, अपने को पुलिस से घिरता देख बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति अपने कमर से लगाया हुआ तमंचा निकाल पुलिस फोर्स पर फायर कर दिया और बदमाश बाइक मोडकर उसरहट्टा गांव की जाने वाली सडक पर भागना चाहे किन्तु बाइक फिसलने से गिर गये तभी पुलिस बल द्वारा उन के तरफ दौडकर पकडने का प्रयास किया गया किन्तु बदमाश द्वारा पुनः फायर कर दिया गया जिस से बचते हुए हिकमत अमली से दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तो की तलाशी ली गयी तो उन के कब्जे से दो अदद तमंचा देशी 315 बोर व 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 2,41020 ( दो लाख एकतालिस हजार बीस रुपया ) व घटना में प्रयुक्त मोबाईल आदि बरामद हुआ । अभियुक्तो से घटना के सम्बन्ध में पुछने पर बताये कि हम दोनो ने अपने साथियो 1. जिलेदार यादव उर्फ जेडी पुत्र मुरली यादव ग्राम प्यारेपुर थाना सुजानगंज जौनपुर 2. दिनेश मौर्या पुत्र रामबहाल मौर्य ग्राम ताखा पूरब थाना शाहगंज जौनपुर 3. प्रवीण सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह ग्राम हीरापुर थाना सिकरारा जौनपुर 4. ललित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ग्राम बेलहता थाना बक्शा जौनपुर के साथ मिल कर पूरी योजना तैयार कर के दिनांक 22.2.2016 को दोपहर में HDFC बैक शाहगंज से 25 लाख रुपये निकाल कर ले जा रहे मुनीब से उसकी जीप रोक कर पानदरीबा रोड पर ब्रेकर के पास तमंचे के बल पर लूटे थे । उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर अभियोग उपरोक्त के अन्य तीन अभियुक्तगणों की भी गिरफ्तारी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता व बरामदगी
1. देवेन्द्र मिश्र पुत्र अशोक चन्द्र मिश्र ग्राम ब्राम्हणपुर थानामहराजगंज जौनपुर के कब्जे से ( एक अदद तमंचा 315 बोर व 6 अदद कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा 1,33,000 रुपया ) व एक अधार कार्ड राजेन्द्र प्रसाद के नाम से ) ।
2. अनिल सिंह उर्फ अभिमन्यू उर्फ मन्नी उर्फविधायक पुत्र उमाशंकर सिंह ग्राम परवरी ठकुरैया गोठवा गोठाई थाना नगरा जनपद बलिया के कब्जे से 315 बोर तमंचा, 4 अदद जिन्दा कारतूस तथा 1,08,020 रुपया तथा एक मोटर साइकिल)
3. प्रवीण सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह ग्राम पुराबघेल हीरापुर थाना सिकरारा जौनपुर के कब्जे से ( एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 3 अदद जिन्दा कारतूस व 1,38040 रुपया ) ।
4. ललित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ग्राम बेलहट्टा थाना बक्शा जौनपुर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 67050 ) ।
5. दिनेश मौर्या पुत्र रामबहाल मौर्या ग्राम ताखापुरब थाना शाहगंज जौनपुर के कब्जे से ( 12 बोर तमंचा मय 10 अदद कारतूस 12 बोर तथा एक अदद बोलोरो बाहन तथा 54510 रुपया ) ।