B J P गठबंधन से ही अपनादल लड़ेगा 2017 विधान सभा चुनाव : अनुप्रिया पटेल
https://www.shirazehind.com/2016/06/b-j-p-2017.html?m=0
जौनपुर। अपना दल की अध्यक्ष व् सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज जौनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता की। अपना दल का विलय किसी भी दल में नही होगा । 2014 लोकसभा में भाजपा से गठ बन्धन करके चुनाव लड़े थे और 2017 में भी भाजपा गठबन्धन से चुनाव लड़ेंगे । अभी सीटों पर कोई बातचीत नही हुई है ।
अनुप्रिया पटेल कहा कि मेरा मानना है की दाल और सब्जी के दाम बढ़ने का मुख्य कारण नील गाय है । किसान दाल और सब्जी की खेती नही करना चाहते ।पूर्वांचल के कई हिस्सों में घडरोज और वनरोज खेतो में घुस कर फसलों को बर्बाद कर देते हैं । नील गायों को सरकार अभ्यारण्य में डालने की व्यवस्था करे अन्यथा किसान को इसे मारने की अनुमति देनी पड़ेगी ।
मुख़्तार अंसारी के कौमी एकता दल के बारे में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद सी बात है कि किसी पार्टी वह का विलय होता है और 2 दिन बाद विलय समाप्त हो जाता है । किसी को दल में शामिल करना और न करना अलग विषय है लेकिन अगर समाजवादी पार्टी यह सन्देश देना चाहती है कि वह अपराधिक छवि के लोगों को पार्टी से दूर रखती है मुझे नही लगता कि UP की जनता इस झांसे में आएगी ।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा हिस्सा बसपा की राजनीती में बिताया है । बड़ी हास्यास्पद स्थिति है कि उन्हें पार्टी नेतृत्व को समझने में इतना लम्बा समय लग गया । मैं तो उन्हें शुभ कामना ही दे सकती हूँ ।
अनुप्रिया पटेल कहा कि मेरा मानना है की दाल और सब्जी के दाम बढ़ने का मुख्य कारण नील गाय है । किसान दाल और सब्जी की खेती नही करना चाहते ।पूर्वांचल के कई हिस्सों में घडरोज और वनरोज खेतो में घुस कर फसलों को बर्बाद कर देते हैं । नील गायों को सरकार अभ्यारण्य में डालने की व्यवस्था करे अन्यथा किसान को इसे मारने की अनुमति देनी पड़ेगी ।
मुख़्तार अंसारी के कौमी एकता दल के बारे में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बड़ी हास्यास्पद सी बात है कि किसी पार्टी वह का विलय होता है और 2 दिन बाद विलय समाप्त हो जाता है । किसी को दल में शामिल करना और न करना अलग विषय है लेकिन अगर समाजवादी पार्टी यह सन्देश देना चाहती है कि वह अपराधिक छवि के लोगों को पार्टी से दूर रखती है मुझे नही लगता कि UP की जनता इस झांसे में आएगी ।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा हिस्सा बसपा की राजनीती में बिताया है । बड़ी हास्यास्पद स्थिति है कि उन्हें पार्टी नेतृत्व को समझने में इतना लम्बा समय लग गया । मैं तो उन्हें शुभ कामना ही दे सकती हूँ ।